वीरेंद्र कंवर बताएं प्रदेश में लगातार क्यों गिर रहा मत्स्य उत्पादन : संदीप सांख्यान

सुमन डोगरा
बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने प्रदेश सरकार के मंत्री वीरेंद्र कंवर और आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा को घेरते हुए कहा कि वह अपनी मर्यादा में रह कर भाषा का प्रयोग करें । यह दोनो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम लाल ठाकुर के लिए जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह असंसदीय है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा जवाबदेह होती है अगर आप जवाबदेह सरकार नहीं दे पा रहे हैं जो जनता आपको आने वाले विधानसभा चुनावों में चलता करेगी।
उन्होंने तथ्य जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में मतस्य उत्पादन 1492 मिट्रिक टन था जो वर्ष 2019 बीस तक केवल 237 मिट्रिक टन रह गया है और वर्ष 2022 तक आते आते यह गिरावट जारी है। जबकि वर्ष 2019-20 में 17.84 लाख रुपये का और वर्ष वर्ष 2021-22 में 20.07 लाख का बीज डाला जा रहा और मत्स्य उत्पादन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है यह बड़ा प्रश्न चिन्ह सरकार और विभाग की अकुशल प्रबंधन क्षमता पर है। उन्होंने मंत्री से पूछा कि मंत्री यह बताएं कि मतस्य उत्पादन के लिए जो ठेकेदार और फर्म बीज डालने के लिए फाइनल की गई है वह किसकी है। सांख्यान ने कहा कि पशु पालन विभाग में 600 से ज्यादा पद अभी खाली पड़े हैं ऐसा क्यों है। इसके अलावा जो टैबलेटस केंद्र सरकार ने पशुओं को नैशलन पोर्टल से जोड़ने के लिए पशुओं की टैगिंग के लिए दिए हैं वह कहां पर है, क्या उनका दुरपयोग आपके विभाग के अधिकारी कर रहे है और फिर उनकी बोली लगा दी गई है। प्रदेश में जो 20 हज़ार गौवंश सड़को पर है उसके बारे में स्थिति क्यो स्प्ष्ट नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री जी के बजटीय घोषणा में जो 5 बड़े गौ अभ्यारण्य बनने थे उनकी स्थिति क्या है। इसके अलावा प्रदेश में गौवंश के लिए प्रति शराब की बोतल 2 रुपये सेस लिया जाता है, जो कुल मिला कर 18 से 20 करोड़ की सालाना रकम बनती है उसका हिसाब- किताब देना क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती है। बस यही कुछ तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम लाल ठाकुर ने पूछा था। इसलिए तथा तथ्यों को सामने रखकर बात करें बेसिर पैर की बयानबाजी करके मामले को उलझाने वाली बात ना करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button