विश्व एड्स जागरूकता दिवस मनाया
सोलन
रेड रिबन क्लब गवर्नमेंट आईटीआई सोलन द्वारा विश्व एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया। जागरूकता कार्यक्रम में आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों के कुल 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया
पोस्टर मेकिंग में 15 प्रशिक्षु, स्लोगन राइटिंग में 25 प्रशिक्षु और भाषण प्रतियोगिता में 16 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में आईटी ट्रेड की गीतांजलि प्रथम, इस इलेक्ट्रॉनिक-4 की हीना कश्यप दूसरे और ड्राफ्ट्समैन-1 के सूर्यांशु तीसरे स्थान पर रहे। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में कॉस्मेटोलॉजी की दिव्या प्रथम, इलेक्ट्रॉनिक्स-1 के साहिल दूसरे और सिलाई टेक्नोलॉजी-1 की महक तीसरे स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में कॉस्मेटोलॉजी की वर्षा प्रथम, कोपा-1 की शीतल द्वितीय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स-1 के वेद प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर ललित शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आईटीआई के ग्रुप इंस्ट्रक्टर परेश शर्मा जी भी उपस्थित रहें। इस प्रतियोगिता में तेंजिन डोलमां, सीमा शर्मा, रोहिणी वर्मा, विनोद शर्मा ,सनी कुमार व सतपाल कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों को इस दौरान रिफ्रेशमेंट भी बांटी गई। रेनू वर्मा रेड रिबन क्लब आईटीआई सोलन के नोडल ऑफिसर व रीटा चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया।