विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले के चंद दिन शेष कांवड़ियां पथ निरीक्षण करने पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन
सुल्तानगंज, आरएनएन । बिहार भागलपुर सुलतानगंज में श्रावणी मेला को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन कांवड़ियां पथ निरीक्षण करने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय विधायक डॉ ललित नारायण मंडल, तारापुर विधायक विजय कुमार शाह, जिला परिषद अध्यक्ष, टुनटुन साह सहित एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ कांवड़ियां पथ का हाल देखने किया गया पैदल मार्च। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री मीडिया को बताया कांवड़ियों के लिए सारी तैयारियां पूरी कर लिया गया है। जगह जगह पर कांवड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है और जो भी काम बचा हैं जिला प्रशासन के देख रेख में, समय के पहले कर लिया जाएगा। कांवड़ियों को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं होगी बिहार सरकार और जिला प्रशासन द्वारा काम को क्या जा रहा है। कच्ची पथ पर गंगा मिट्टी से कांवड़ यात्रा करने में कांवड़ियों को आसानी होगी कच्ची पथ पर पानी का भी छिड़काव किया जाएगा। दो साल से कोरोना को लेकर नहीं हो पाया था श्रावणी मेला, इस वार श्रावणी मेला को लेकर, शिव भक्तों को किसी तरह का कोई परेशानी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए सारी सुविधा मिलेगा। और जगह जगह पर संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।