विवेक इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बद्दी में निकाली तिरंगा रैली
12 अगस्त
बद्दी (सोलन)। बद्दी स्थित विवेक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बड़े देशभक्ति और उत्साह के साथ तिरंगा रैली निकाली। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बद्दी के निवासियों को अपनी छतों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए 50 से अधिक झंडों वाले 120 छात्रों की रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व स्कूल अनुशासन कप्तान मोनिका कुंडलस ने किया।
हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के फेस तीन में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों और आकर्षक पोस्टरों के साथ निकाली रैली से अपने घरों से बाहर निकलने वाले निवासियों का दिल जीत लिया। छात्रों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नारे लगाए और सभी में राष्ट्रीयता की भावना जगाई।
रैली में तिरंगे झंडों के साथ छात्रों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए निवासियों को अपनी छतों पर तिरंगा फहराने के लिए भी प्रेरित किया। निवासियों ने छात्रों की ओर से की गई पहल की सराहना की और समारोह में भाग लेने का वादा किया। स्कूल के निदेशक तुषार शर्मा ने छात्रों को देशभक्ति के लिए बधाई दी। इस तरह की पहल से युवा मन में गर्व और देशभक्ति की भावना पैदा होती है। उन्होंने छात्रों से भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रखने और देश के हितों को हमेशा पहले रखने का आग्रह किया।