विरासत उत्सव देहरादून में रविवार से
नयी दिल्ली
रूरल आंत्रप्रेन्योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (रीच) की ओर से देहरादून में एक पखवाड़े के विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल के 26वें संस्करण में दर्शक अनेक बेहतरीन कलाकारों की प्रस्तुतियाें से रूबरू होंगे। रविवार से शुरू होने जा रहे इस उत्सव वडालीस, अश्विनी भिड़े, सुरेश वाडकर, प्रह्लाद सिंह तिपानिया, ओस्मान मीर, कुमरेश जैसे सांस्कृतिक जगत के दिग्गज अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
रीच के संंस्थापक एवं महासचिव आर के सिंह ने शुक्रवार को यहां संंवाददाताओं को बताया कि यह फेस्टिवल ‘एफ्रो-एशिया की सबसे बड़ी धरोहर एवं लोकजीवन उत्सव’ के नाम से लोकप्रिय है। पन्द्रह दिनों तक चलने वाला यह फेस्टिवल लोगों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के जाने-माने उस्तादों द्वारा कला, संस्कृति और संगीत का करीब से अनुभव कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस फेस्टिवल को वह वर्ल्ड फेस्टिवल डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं। वह देश में शास्त्रीय संगीत के प्रति लोगों का प्यार और बढ़ाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल भारतीय पुलिस सेवा के दिवंगत अधिकारी संजीव कुमार सिंह को समर्पित किया गया है।
उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति देने के लिए कई नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। यहां क्राफ्ट विलेज, आर्ट फेयर, फाेक म्यूजिक, बाॅलीवुड-स्टाइल परफार्मेंस हेरिटेज वाक्स आदि होंगे। यह फेस्टिवल लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और उसके महत्व के बारे से अधिकाधिक जानकारी देने का मौका देता है। सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से दुनिया को अवगत कराना है। इसमें तमिलनाडु, गोवा, मध्यप्रदेश और कुछ अन्य प्रदेशों से आये कलाकार और कला प्रेमी शामिल होंगे।