विधायक ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा,कटाव पीड़ितों से मुलाकात की

भागलपुर,आरएनएन ।विधायक सह बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा द्वारा शुक्रवार को नवगछिया अनुमण्डल के रंगरा चौक प्रखण्ड अन्तर्गत जहाँगीरपुर बैसी गाँव में कोशी नदी से हो रहे भयानक कटाव का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी, भागलपुर एवं आयुक्त,भागलपुर प्रमण्डल भागलपुर को पत्र लिखकर कटाव पीड़ितों हेतु अस्थाई आवासन और उनके भोजन की व्यवस्था आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कराने एवं कटाव पीड़ितों का सर्वेक्षण कर उनके पुर्नवास और समुचित मुआवजे की तत्काल व्यवस्था का आग्रह किया।

विधायक श्री शर्मा ने पत्र में लिखा है कि,आज मैंने नवगछिया अनुमण्डल के रंगरा चौक प्रखण्ड अन्तर्गत जहाँगीरपुर बैसी गाँव में कोशी नदी से हो रहे भयानक कटाव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस कटाव से अब तक इस गाँव के सैकड़ों घर एवं कृषि योग्य भूमि कोशी नदी में विलीन हो चुका है। स्थानीय निवासी स्वयं अपने पक्के मकानों को तोड़ते हुए दिखे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव को रोकने के लिए कोई कारगर एहतियातन कार्रवाई नहीं की गई है। मैंने स्वयं देखा कि विभाग के कनीय अभियन्ता के देख-रेख में दो-चार मजदूरों द्वारा बोरियों में बालू भरकर कटाव स्थल पर फेका जा रहा है, जो कटाव रोकने में कतई कारगर नहीं है, अपितु सरकारी राशि का दुरूपयोग मात्र है। जबकि जल संसाधन विभाग को चाहिए था कि बाढ़ के पूर्व हीं विशेषज्ञ अभियन्ताओं की देख-रेख में कटाव निरोधात्मक कार्रवाई करनी चाहिए थी जिसमें विभाग पूरी तरह विफल रही है। ज्ञात हो कि कटाव से पीड़ित सैकड़ों परिवार भुखमरी के शिकार है, उनके लिए सरकार द्वारा अस्थाई तौर पर न तो रहने की व्यवस्था की गई है, न हीं उनके भोजन और पशुओं के चारे की व्यवस्था की गई है।
इस निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा के साथ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव,शीतल प्र० सिंह निषाद, जितेन्द्र सिंह, शंकर सिंह अशोक, मोईनउद्दीन, अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button