विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोनगाड़ी और राजेश कच्छप की विधायकी समाप्त करने का अनुरोध
कोलकाता में नकदी के साथ पकड़े गए झारखंड के कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोनगाड़ी और राजेश कच्छप विधायकी समाप्त करने का अनुरोध विधानसभा अध्यक्ष से किया गया है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने आज तीनों विधायक की सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है।
विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के न्यायाधिकरण में पहली सितंबर को इसपर सुनवाई शुरू होगी। तीनों विधायकों को इससे संबंधित नोटिस भी भेज दिया गया है।