विद्युत उप मंडल कुनिहार 33 के. वी. में 23 जुलाई को लगेगा शट डाउन
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:- सब स्टेशन कुनिहार 33 के. बी. के रख रखाव के कार्य हेतु दिनाक 23 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत उप मंडल कुनिहार के अंतर्गत आने वाले गांव कुनिहार, जाडली, ममलीग, हरिपुर, शारडाघाट, कुफटू, रूगडा,बशील, सायरी घाट, शलाह, कनेर, बडोर घाटी, कोठी, हाटकोट, बकेशु, जयनगर, बलेरा, भुमती, सरली, शारडा, डूमैंहर, व् घडयाच आदि गांव में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । यह जानकारी अतिरिक्त सहायक अभियंता ई महेंद्र सिंह चौधरी ने दी उपभोगताओ से सहयोग की अपील की है।