विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा संरक्षण संदेश के प्रसार में दिया योगदान: नंदलाल शर्मा

एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश स्थित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंद लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।

नंदलाल शर्मा ने श्रेणी ‘ए’ (कक्षा 5वीं से 7वीं) और श्रेणी ‘बी’ (कक्षा 8वीं से 10वीं) के अमृत कौर और अस्मिता को 50,000/- रुपए का प्रत्येक को प्रथम पुरस्कार, पृथ्‍वी चंदेल और आनंदी जैन को 30,000/- रुपए का द्वितीय पुरस्कार और वैष्‍णवी वर्मा और अनन्‍या नेगी को 20,000/- रुपए का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। दोनों श्रेणियों के लिए प्रत्येक को 7500/- रुपए के दस सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

नंद लाल शर्मा ने अभियान को सफल बनाने में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के 436 स्कूलों के कुल 1869 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के पहले चरण में भाग लिया। साल दर साल स्कूलों और विद्यार्थियों की भारी सहभागिता ने जमीनी स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा संरक्षण संदेश के व्यापक प्रसार में मदद की है।”

एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में प्रदर्शित विजेता पेंटिंग्स की सराहना करते हुए नंद लाल शर्मा ने उत्कृष्ट कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करने और अपने चित्रों के माध्यम से विषय को खूबसूरती से उजागर करने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी। दोनों श्रेणियों के लिए सामान्य विषय – थीम-1: वी आर प्रो-प्लैनेट पीपल और थीम -2: सर्कुलर इकोनॉमी-रीयूज, रिड्यूस एंड रीसायकल’ था। विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना स्वरूप ऊर्जा संरक्षण जागरूकता को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और एलईडी बल्ब प्रदान किए गए।

इस अवसर पर गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), ए.के सिंह, निदेशक (वित्त), सुशील शर्मा, निदेशक (विद्युत), जे.एस राव, उप निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार, प्रोफ़ेसर हिम चटर्जी, विभागाध्यक्ष विजुअल आर्ट विभाग, एचपीयू, डॉ.पवन कुमार, विजुअल आर्ट विभाग, एचपीयू और एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

वर्ष 2004 से, हिमाचल प्रदेश राज्य की नोडल एजेंसी एसजेवीएन, इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्युत मंत्रालय, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, राज्य सरकार, राज्य शिक्षा विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ सफलतापूर्वक सहयोग कर रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button