विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बिहार में नवगठित महागठबंधन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के लिए बुधवार को सभा की आहूत बैठक में सभाध्यक्ष श्री सिन्हा ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया और कहा कि उनके विरुद्ध लाए गए नौ प्रस्तावों में से आठ नियमानुकूल नहीं हैं। केवल एक प्रस्ताव सही है, जिसमें कहा गया है कि उनके पास संख्या बल नहीं है।
श्री सिन्हा ने इस्तीफा देने से पहले कहा कि उनके बाद सदन का संचालन श्री नरेंद्र यादव करेंगे। इसके बाद उन्होंने सभाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया और सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।