विकास खंड की ग्राम पंचायत सायरी में पेंशनर्ज कल्याण संगठन सायरी ने अपना 17वा स्थापना दिवस मनाया
विकास खंड की ग्राम पंचायत सायरी में पेंशनर्ज कल्याण संगठन सायरी ने अपना 17वा स्थापना दिवस मनाया इस मौके पर जिलाध्यक्ष पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन एवं राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार केडी शर्मा ने शिरकत की, जबकि अध्यक्ष अखिल भारतीय पैरा मिलिट्री फोर्सेज वीके शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, कार्यक्रम के दौरान दिवंगत पेंशनरों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि पेंशनर्ज की मांगों के संदर्भ में प्रदेशाध्यक्ष आत्माराम शर्मा सहित कोर कमेटी के अन्य सदस्यों को भी मुख्यमंत्री द्वारा वार्तालाप के लिए बुलाया गया था। जिसके चलते 8 अगस्त को किए जाने वाले धरने प्रदर्शन को भी स्थगित किया गया।उन्होंने कहा कि जनवरी माह में प्रदेश के पेंशनर्ज और कर्मचारियों को जनवरी 2016 के एरियर के भुगतान की घोषणा की गई थी।उन्होंने एरियर को एक मुश्त देने की मांग की हे। इसके अलावा अन्य वितीय लाभ पंजाब की तर्ज पर देने की मांग की गई हे। इस दौरान उन्होंने जेसीसी के गठन का मुद्दा भी उठाया। इस अवसर पर अध्यक्ष अखिल भारतीय पैरा मिलिट्री फोर्सेज वीके शर्मा ने पेंशनर्ज को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेंशनर्ज अपनी मांगों को लगातार उठाते आए हैं और इन सभी मांगों को सरकार को मानना होगा।