विकास कार्यों को रोकने के लिए जानी जाती है कांग्रेस: धूमल
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनाल में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम मे कहा कि भाजपा काम करवाने में विश्वास रखती है और कांग्रेस काम रुकवाने के लिए जानी जाती है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2001 में उन्होंने धौलासिद्ध परियोजना को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगाने के लिए आवाज उठाई थी, तमाम औपचारिकताएं पूरी करके इस कार्य को गति देने का कार्य किया था लेकिन 2003 में सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस ने इस योजना को सिरे से नकार दिया