वर्षा से फसलों काे नुकसान: तोमर

नयी दिल्ली
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि पिछले दिनों बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान हुआ है लेकिन चिन्ता की कोई बात नहीं है। तोमर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कुछ राज्यों में बेमौसम बरसात से फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसका सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों की हुई क्षति की भरपाई की जायेगी। चिन्ता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक प्रकोप पर किसी का वश नहीं है। कभी कम वर्षा से तो कभी अधिक वर्षा से फसलों को नुकसान होता रहा है। राज्य आपदा कोष में केन्द्र सरकार 75 प्रतिशत राशि का योगदान करती है ।