वर्ल्ड कप में क्यों खास रहने वाले हैं हार्दिक पांड्या
ईश्वर श्याम
शिमला
तीन बार लगातार वनडे क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी रहे एडम गिलक्रिस्ट ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पांच अहम खिलाड़ी गिनाए हैं. उनकी नजर में इन खिलाड़ियों की भूमिका वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण होने वाली है. उन्होंने जो नाम गिनाए उनमें ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड से जॉस बटलर, पाकिस्तान से बाबर आजम, अफगानिस्तान टीम से राशिद खान और एक भारतीय खिलाड़ी का जिक्र किया. वह खिलाड़ी है हार्दिक पांड्या. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विधाओं में उत्कृष्ट है. आइए जाने आखिरकार क्रिकेट के दिग्गज हार्दिक पांड्या को इतना महत्वपूर्ण खिलाड़ी क्यों मान रहे हैं.
आईपीएल में दिखा हार्दिक का जलवा
हार्दिक पांड्या ने इस साल आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया. पहली बार आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात titans इन दो टीमों को शामिल किया गया. गुजरात की टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया. हार्दिक पांड्या ने भी निराश नहीं किया और गुजरात titans की टीम को विजेता बना दिया. खास बात यह कि उनका स्वयं का प्रदर्शन बहुत बेहतरीन रहा. उन्होंने लीडिंग फ्रॉम द फ्रंट का बढ़िया उदाहरण पेश किया. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 42 गेंद में 50, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 गेंद में 67, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 47 गेंद में 62 रनों की जोरदार पारी खेल सबका ध्यान आकर्षित किया. आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 189 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करना था तो 27 गेंद में 40 रनों की पारी खेली और डेविड मिलर के साथ साझेदारी कर टीम को फाइनल तक ले गए. फाइनल में राजस्थान रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 130 रन ही बना सकी तो उसका श्रेय भी पंड्या को जाता है जिन्होंने तीन विकेट लेकर राजस्थान को इस मामूली स्कोर पर रोक दिया. बाद में 30 गेंदों में 34 रन बनाकर अपनी टीम को आईपीएल 2022 का विजेता बनाया. साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे
आईपीएल के बाद भी बढ़िया रहा प्रदर्शन
आईपीएल के बाद जून में साउथ अफ्रीका के साथ पांच टी-20 मैचों की सीरीज भारत में खेली गई जिसमें उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा. जून में ही भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे में वनडे सीरीज 1-1 से बराबर थी. आखिरी वनडे में भारत को 260 रनों का टारगेट मिला. भारतीय टीम के 72 रन पर चार विकेट गिरने से सीरीज हार का खतरा मंडरा गया था. ऐसे में हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के साथ 130 रनों से ऊपर की साझेदारी कर भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. इस निर्णायक मैच में उन्होंने 55 गेंदों में 71 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के 4 विकेट भी लिए. बढ़िया प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने ही एशिया कप के एक मैच में पहले तो 25 रन देकर तीन विकेट लिए बाद में 17 गेंदों में 33 रन बनाकर भारत को विजय दिलाई. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 मैचों की सीरीज के एक मैच में 30 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों के साथ 71 रनों की जबर्दस्त पारी खेली. यही वजह है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या को महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा है