‘वतन के रखवाले’ लघु नाटिका पर सभी हुए भावुक
सोलन
आजादी के अमृत महोत्सव की बेला के अवसर पर डाइट सोलन में अंतर सदनीय देश भक्ति पर आधारित समूह गान तथा लघु नाटिका (स्किट) प्रतियोगता का आयोजन किया गया. डाइट के प्रिंसिपल चन्द्र मोहन शर्मा ने इसका शुभारम्भ किया उन्होंने कहा कि आजादी के संघर्षों की याद हमें नित रहनी चाहिए .आज के सन्दर्भ में आजादी के मायने हम जहाँ है वहां ऐसा कोई भी काम न करें जिससे राष्ट्र का अहित हो .
समूह गान में अरविंदो सदन रहा प्रथम-
समूह गान प्रतियोगिता में चारों सदनों के प्रशिशुओं ने भाग लिया . इसमें अरविंदो सदन प्रथम.टैगोर सदन द्वितीय तथा अब्दुल कलाम सदन तृतीय स्थान पर रहा .
लघु नाटिका में अब्बदुल कलाम सदन रहा प्रथम-
लघु नाटिका प्रतियोगिता में अब्दुल कलम सदन द्वारा ‘वतन के रखवाले ‘ लघु नाटिका जो उड़ी में हुए हमले के प्रतिशोध पर आधारित था प्रथम रहा .प्रस्तुति इतनी प्रभावी थी कि उपस्थित स्टाफ तथा प्रशिक्षु भावुक हो गए. विवेकानंद सदन द्वितीय तथा अरविंदो सदन तीसरे स्थान पर रहा .
ये रहे मौजूद:
कार्यक्रम में कमेटी के सदस्य हरी सिंह,विनय शर्मा,रविंदर सिंह, डॉ.राम गोपाल शर्मा, , के.के.शर्मा ,पुष्पेन्द्र कुमार ,कला वर्मा,नीलम,वंदना ,सुषमा ,मीना बरवाल,मनीषी,दीपिका,तुलिका,गीतांजली कश्यप ,रुपांजली गोयल ,निर्दोष, ,प्रियंका,मधु ठाकुर ,कमलेश कुमार,बलविन्द्र, तथा स्टाफ के अन्य सदस्य एवं प्रशिक्षु मौजूद रहे.
15 अगस्त तक निरंतर चलेंगे कार्यक्रम:
डाइट के मीडिया प्रभारी डॉ.राम गोपाल शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में 15 अगस्त तक कई
कार्यक्रम चलेंगे.इनमें समूहगान,नृत्य नाटिका प्रतियोगिता,स्वच्छता अभियान,प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जाएगा मंच का संचालन रविन्द्र सिंह ने किया .