लोक निर्माण विभाग कुनिहार के विश्राम गृह में 26 जुलाई मंगलवार को सब डिवीजन कुनिहार लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत417 मल्टी टास्क वर्कर भर्ती अभ्यथियों के दस्तावेजों की जांच विभाग द्वारा की गई।
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:- लोक निर्माण विभाग कुनिहार के विश्राम गृह में 26 जुलाई मंगलवार को सब डिवीजन कुनिहार लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत417 मल्टी टास्क वर्कर भर्ती अभ्यथियों के दस्तावेजों की जांच विभाग द्वारा की गई। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग कुनिहार राज कुमार शर्मा ने बातचीत में बताया कि सब डिवीजन कुनिहार के तहत अनुभाग कुनिहार, कुफटू, ममलीग,मॉन व जयनगर से जिन अभ्यथियों ने मल्टी टास्क भर्ती के लिए आवेदन किया हुआ था,आज भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में उन सभी अभ्यर्थियो के दस्तावेजों की जांच विभागीय टीम द्वारा की गई। आज दस्तावेजो के आधार पर कृव 180 अभ्यर्थियो का चयन किया जायेगा। अगले चरण में यह अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाय जायगे व कुनिहार उपमंडल के तहत अनुभागों में शारीरिक क्षमता के आधार पर कुल 60 शक्षम अभ्यर्थी विभाग द्वारा रखे जायगे।