लेडी कांस्टेबल ने 10 सेकंड में भेदे 6 के 6 लक्ष्य, जीता गोल्ड मैडल

हिमाचल प्रदेश पुलिस की राज्य स्तरीय निशानेबाजी (HP Police Shooting) प्रतियोगिता में 28 वर्षीय लेडी कॉन्स्टेबल  भारती धीमान ने कार्बाइन शूटिंग (Carbine Shooting) में अचूक निशाना साधा है। राज्य प्रतियोगिता में पुलिस के 126 जवानों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें 21 महिलाएं शामिल थी, लेकिन महिलाओं के खाते में एकमात्र पदक महिला कांस्टेबल “भारती धीमान” ने डाला। लेडी कांस्टेबल की निशानेबाजी में खास बात यह थी कि वो कार्बाइन की 50 यार्ड की घुटना टेक कर (Kneeling) निशानेबाजी स्पर्धा में 60 में से 60 अंक बटोरने में कामयाब रही।

दिलचस्प यह भी है कि इस स्पर्धा में निशानेबाज को 10 सेकेंड में 6 फायर करने होते हैं। प्रतियोगिता के दौरान लेडी कॉन्स्टेबल ने धड़ाधड़ एक के बाद छह टारगेट पर अचूक निशाना साधा। बता दें कि प्रतियोगिता में पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने एक साथ हिस्सा लिया, जिसमें भारती ने पुरुषों को भी पछाड़ दिया।

प्रथम आईआरबी बटालियन जुंगा में तैनात लेडी कांस्टेबल भारती धीमान जब सातवीं कक्षा की छात्रा थी, तो एनसीसी (NCC) में भर्ती होने का मौका मिला। सातवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान एनसीसी कैडेट (NCC Cadet) के तौर पर पहली बार भारती ने बंदूक (Gun) को उठाया था। तब से ही निशानेबाजी के प्रति खासा जुनून पैदा हो गया। करीब 22 साल की उम्र में पुलिस महकमे में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुई, तो निशानेबाज़ी (Shooting) का भी समय-समय पर मौका मिलने लगा।

2016 में पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) में भी भारती को महिलाओं की केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ आंका गया था। स्कूल की पढ़ाई के दौरान भारती ने निशानेबाजी की प्रतिभा की वजह से टीएसई कैंप (TSE Camp) को भी अटेंड किया था।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी शूटिंग रेंज नाहन के समीप जुड्डा का जोहड़ में स्थित है। इस साल भी पुलिस की राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की मेजबानी छठी आईआरबी बटालियन ने की थी। अंग्रेजी (English) विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduate) की पढ़ाई कर चुकी लेडी कांस्टेबल भारती धीमान हर साल राज्य पुलिस की शूटिंग टीम का हिस्सा बनती है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क से फोन पर बातचीत करते हुए सोलन की रहने वाली लेडी कांस्टेबल भारती धीमान ने कहा कि पुलिस विभाग ज्वाइन करने के बाद निशानेबाजी का भी अवसर मिल रहा है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों का आभार जताया, जो हमेशा ही प्रोत्साहित करते है। लेडी कांस्टेबल का यह भी कहना था कि अगर विभाग का सहयोग न हो तो निशानेबाजी के लिए समय कम मिलता। उन्होंने खासतौर पर डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर व इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से ही वह लगातार निशानेबाजी में आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। महिला आरक्षी ने कहा कि ससुराल का भी हर कदम पर सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button