लिंग भेद घरेलू हिंसा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
बोकारो, आरएनएन । महिला बाल विकास एवं USAID,मोमेंटम और इंजेंडर, के दिशानिर्देश पर ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एन्ड चाइल्ड द्वारा चन्दन कियारी सेक्टर के आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का लिंग भेद,घरेलु हिंसा के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।प्रशिक्षण के माध्यम से सभी कार्यकार्याओं को लिंग आधारित हिंसा की पुरी जानकारी दिया गया।साथ ही सभी को टोल फ्री नंबर 181(घरेलु हिंसा),चाइल्ड लाइन(1098) के बारे में बताया गया।प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर का कार्य ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एन्ड चाइल्ड बोकारो के ब्लॉक मेंटर ममता कुमारी एवं वीरेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया।साथ ही ब्लॉक मेंटर द्वारा बताया गया कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधिया होती रहेगी।प्रशिक्षण को सफल बनाने मे सेक्टर सुपरवाइजर का बहुमूल्य योगदान रहा।