स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 94वीं पुण्यतिथि पर देश आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। शिमला स्कैंडल प्वाइंट स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी व उनके देश के प्रति योगदान को याद किया। इस मौके पर एसपी शिमला मोनिका भटूंगरू, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली सहित अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।