लायन के चार विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाया दबाव
नयी दिल्ली, 18 फरवरी
अनुभवी ऑफ-स्पिनर नेथन लायन (25/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पहले सत्र में भारत के चार विकेट सिर्फ 88 रन पर गिराकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
भारत लंच तक 175 रन से पिछड़ा हुआ है और उसके पास सिर्फ छह विकेट बाकी हैं। विराट कोहली 14 रन बनाकर जबकि रवींद्र जडेजा 15 रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं।
भारत ने दिन की शुरुआत 21/0 के स्कोर से की और चौथे ओवर से ही पिच में हरकत देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया ने केएल राहुल (17) को आउट करने के लिये दो रिव्यू ज़ाया किये, हालांकि तीसरी बार लायन ने उन्हें पगबाधा करके पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद लायन भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो गये और आधे घंटे में उन्होंने रोहित शर्मा (32), चेतेश्वर पुजारा (00) और श्रेयस अय्यर (14) का विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत कर दी।
कोहली और जडेजा ने हालांकि 22 रन की धैर्यवान साझेदारी करके सुनिश्चित किया कि लंच से पूर्व भारत का कोई और विकेट न गिरे।