लाणी -खलान्डो सड़क बनी लोगो के लिए मुसीबत आधा दर्जनों परिवारों को बना खतरा
जिला सिरमौर मंडल शिलाई क्षेत्र लाणी से खलान्डो के लिए निर्माणाधीन सड़क लोगो के लिए मुसीबत बन गई है। गोर रहे कि जीरो पॉइंट से ही सड़क का ढंगार बनकर नीचे बने व बन रहे मकानों को खतरा पैदा हो गया है।यंहा पर मकान का कार्य जोरो पर चला है। मकान को लेकर इस सड़क से भारी बरसात के चलते मलुवा व पत्थर गिरने से आधा दर्जन मकानों को क्षति पहुँच रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि भारी बरसात के कारण वँहा पर स्लाईडिंग होने से मकानों को नुकसान हो रहा है। जिससे यंहा के पांच छ परिबार काफी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि विभाग व ठेकेदार इस सड़क कार्य को लेकर तब तक कोई भी कटिंग व सड़क का कार्य नही करे जब तक वँहा पर ढंगे का निर्माण न हो। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग पहले ढंगे का निर्माण करे ततपश्चात सड़क की कटिंग व कार्य शुरू करे। ग्रामीणों ने विभाग को अवगत करवाकर चेतवानी दी है कि समय रहते विभाग पहले सड़क का एस्टीमेट तैयार करके ढंगे का निर्माण करें ताकि नीचे बने मकान को खतरा पैदा न हो। अन्यथा उन्हें मजबूरन होकर विभाग व ठेकेदार के प्रति कानूनी कार्यबाही को लेकर बिबश होना पड़ेंगा।
उधर इस समंध में लोक निर्माण विभाग उप मण्डल रोनहाट मिनस के कनिष्ठ अभियंता लाल सिंह चौहान ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया जाएगा।