रोहड़ू में तेजधार हथियार से 26 बर्षीय युवक का मर्डर
रोहित शर्मा।
रोहड़ू । थाना चिड़गांव के अंतर्गत बटवाड़ी गांव में युवक की हत्या का मामला सामने आया है । युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है। नेपाल मूल का युवक बटवाड़ी में बागवान के पास मजदूरी करता था । पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मनोज (26) परिवार सहित बटवाड़ी में प्रमोद कुमार के बागीचे में चौकीदारी करता था। 23 अगस्त से संदिग्ध परिस्थितियों में मनोज घर से लापता था और इसी बीच 24 अगस्त को अन्य नेपाली मजदूर दीपक असामी ने मनोज के शव को गांव से दूर खेत में पड़ा देखा. स्थानीय बागवान प्रमोद कुमार को सूचना दी और बागवान ने मौके पर पहुंचने के बाद मामले की सूचना चिड़गांव पुलिस को दी। पुलिस ने टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पाया कि मृतक की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है जिससे की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है। इसके साथ ही घटनास्थल की गहनता से पड़ताल करने के लिए फोरेसिंक साइंस लैब (एफएसएल) जुन्गा से विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया है। हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने परिजनों और बागवान के बयान दर्ज करने के बाद मामले की गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है। डीएसपी रोहडू़ चमनलाल का कहना है कि मजदूर की हत्या के मामले में केस दर्ज कर गहनता से पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।