रोडवेज बस और ट्रैकर ट्राली में भिडंत, महिला की मौत, 15 घायल
अमरोहा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गजरौला स्थित फ्लाईओवर पर शनिवार को तड़के हुए सडक हादसे में यात्रियों से खचाखच भरी बाराबंकी से दिल्ली जा रही हैदरगढ़ डिपो की एक रोडवेज बस और ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भिडंत हो गयी। इसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई और बस चालक सहित 15 अन्य यात्री घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार आज प्रातः लगभग पौने चार बजे हुए इस हादसे के बाद लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। इससे राष्ट्रीयस राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे में बस चालक समेत 15 यात्री घायल हो गए। घायलों में बस चालक समेत तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटनाग्रस्त बस से चालक को बामुश्किल खींच कर निकाला गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए इसमें हुयी जनहानि पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने इस हादसे में हताहत हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संपन्न कर घायलों का उपचार कराने का निर्देश दिया है।
ईंटों के कारोबार में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफलेक्टर व लाइट नहीं होना हादसे की बडी वजह बना। पुलिस ने बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फ्लाईओवर पार करते समय बाराबंकी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिससे लखनऊ के मोहल्ला करीमनगर थाना गोसाईगंज निवासी बस चालक सरोज यादव और अतिरिक्त सहायक चालक प्रेमराज तथा बस कंडक्टर अवधेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये। इनके अलावा बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ क्षेत्र के गांव भेरमपुर निवासी शिवप्यारी (27) की मौत हो गई, जबकि मृतका के पति जगपाल, बेटा ऋषभ व यशलोक, देवर शिवप्रसाद, देवरानी ललिता, बकरगढ निवासी निर्मला, राम कसनपुर निवासी टिंकू, बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी भजन, पहाडगंज रायबरेली के सूरजभान, शिवकुमार, रामकरन व प्रिंस निवासी पहाडगंज रायबरेली, अमेठी के बालागांव निवासी पप्पू समेत 15 लोग घायल हो गए।
हादसे में ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूटकर बिखर गया, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई रोडवेज बस के चालक सरोज यादव को क्रेन से बामुश्किल खींच कर बाहर निकाला गया था। चालक सरोज यादव की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया है। बाकी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद लगभग एक घंटे तक नेशनल हाईवे पर जाम लगने से यातायात बाधित रहा। पुलिस द्वारा क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को घटनास्थल से हटवाने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से हो सकी। गौरतलब है कि औद्योगिक क्षेत्र गजरौला नेशनल हाईवे-09 पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की वजह व्यवसाय में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली में लाइट, रिफलेक्टर तथा इंडिकेटर नहीं होना बताया गया है।