रोटरी ने डगशाई स्कूल के 252 बच्चों को दिए स्वेटर
सोलन
सीनियर सेकंडरी स्कूल डगशाई के 252 बच्चों को रोटरी क्लब मिड टाउन सोलन ने गर्म स्वेटर दिए। रोटरी क्लब के प्रधान डॉ एचएस आहूजा , सचिव डॉ कौल ने बच्चों को अच्छे विद्यार्थी बनाने के टिप्स दिए। कार्यक्रम के मुख्यातिथि रोटरी क्लब के जिला गवर्नर वीपी काल्टा ने 80 बच्चों के लिए क्लब की ओर से डाइनिंग टेबल व बैंच देने का आश्वासन दिया। कोई बच्चा अस्वस्थ हो तो उसका मुफ्त इलाज करने की बात भी कही। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। स्कूल के प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा ने रोटरी क्लब की सराहना की। बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित करने का सभी रोटेरियन का धन्यवाद किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान गणेश दत्त व रोटेरियन पूनम सिंह का भी धन्यवाद किया।