रोटरी क्लब बददी की कमान मैडम कामिनी शर्मा को सौंपी

बददी, 17 जुलाई।
सचिन बैंसल
रोटरी क्लब बददी के वार्षिक चुनाव आज बददी नालागढ़ नेशनल हाईवे पर स्थापित होटल ली मैरियट किशनपुरा में संपन्न हुए जिसमें बददी की समाजसेवी शिक्षाविद प्रो. कामिनी शर्मा को अध्यक्ष चुना गया । यह पहला मौका था जब रोटरी क्लब बददी की कमान किसी सशक्त और ईमानदार, कर्मठ, समर्पित महिला को सौंपी गई हो। कामिनी शर्मा हाउसिंग बोर्ड फेस 3 के बी.एल सेंट्रल पब्लिक स्कूल की चेयरमैन है और दो दशक से शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने और इनके विद्यालय ने काफी नाम कमाया है। कामिनी शर्मा के पति नरेश शर्मा भी पूर्व में रोटरी क्लब बददी के प्रधान रह चुके हैं नरेश शर्मा का पूरा परिवार समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और लोगों के दुख सुख में हमेशा उनका सारथी बना है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण कामिनी शर्मा को सामाजिक क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी आयाम स्थापित किए हैं। वह बददी क्षेत्र का एक ऐसा जाना माना चेहरा है जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। समारोह के मुख्य अतिथि रोटेरियन डीजी वेद प्रकाश कालड़ा उपस्थित रहे तथा उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि रोटरी क्लब बददी इसी प्रकार से समाज के उत्थान में अपनी सेवाएं देता रहेगा बतौर विशिष्ट अतिथि पी जी डी रोटेरियन जितेंद्र ढींगरा, पीडीजिटिकेडी रूबी जी, डी जी ई अरुण मोंगिया, डीजीएन राजपाल सिंह, एजी जोन 3 नवीन गुप्ता, जिला सचिव परीक्षित महेंद्रया तथा अतुल टांगरी, डिप्टी एडिटर संदीप जैन, संदीप गोयल एजी जॉन टू मनोज तोमर तथा मेहमान उपस्थित थे 22 साल पुराने क्लब में प्रथम महिला प्रधान कामिनी शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार तथा क्लब सदस्यों के विश्वास को दिया। इस वर्ष के क्लब ट्रेनर नरेश शर्मा ने अध्यक्ष परिचय में अध्यक्ष द्वारा दिया जाने वाला कार्य भी बताया। रोटरी क्लब बददी इस वर्ष पौधारोपण में विशेष अभियान चलाएगा इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में कामिनी शर्मा ने अध्यक्ष पद और कार्तिक शर्मा ने सचिव पद उनके बोर्ड के सदस्यों ने विधिवत तौर पर पदभार ग्रहण किया। अध्यक्ष कामिनी शर्मा के परिवार में 6 सदस्य हैं और सभी रोटेरियन है । उनके पति नरेश शर्मा, रोटेरियन करण शर्मा पुत्र तथा पुत्रवधू सोनम शर्मा इस वर्ष के सचिव पुत्र कार्तिक शर्मा पुत्रवधू तनवी शर्मा शामिल है । कामिनी शर्मा ने अपनी ताजपोशी के लिए रोटरी क्लब बददी के समस्त सदस्यों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी मिली है उसको वह ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे सभी को साथ लेकर चलना ही उनका प्रथम दे है और रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button