रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नये अध्यक्ष
मुंबई
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नये अध्यक्ष बन गये हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को हुई वार्षिक आम सभा में इसका निर्णय लिया। बीसीसीआई ने यहां जारी बयान में बताया कि राजीव शुक्ला बोर्ड के उपाध्यक्ष जबकि जय शाह सचिव के पद पर बने रहेंगे। इसके अलावा देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का सह-सचिव और आशीष शेलार को कोषाध्यक्ष चुना गया है।