रैयत किसानों से मिलने सीपीआईएम के सेंट्रल कमिटी के मेंबर सहित अन्य कार्यकर्ता पहुचे कासिमपुर
सुलतानगंज,आरएनएन । अगुवानी एप्रोच पथ से जुड़े कासीमपुर के रैयत किसानों से मिलने सीपीआईएम सेंट्रल कमिटी के मेंबर अवधेश कुमार ,कोमरेड राज्य सचिव मंडल के सदस्य अरुण कुमार मिश्रा,कोमरेड भागलपुर जिला के सचिव दशरथ प्रसाद ,कोमरेड जिला सचिव मंडल के सदस्य सुभाष तांती,राजद के शिशिर कुमार सिंह,युवा राजद अध्यक्ष नटबिहारी मंडल कासीमपुर पहुचे।इस दौरान सीपीआईएम सेंट्रल कमीटी के मेंबर अवधेश कुमार,बिहार राज्य कोमरेड मंडल के सदस्य अरुण कुमार मिश्रा ने अगुवानी एप्रोच पथ के कासीमपुर रैयत किसानों की समस्याओं के बारे मे घंटों बैठक कर जानकारी ली। जिला प्रशासन द्वारा अबतक रैयत किसानों को उचित मुआबजा नहीं देना एंव जिला प्रशासन द्वारा रैयत किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर 96 लोगों को अलग अलग धारा मे प्राथमिक दर्ज करना दुरभाग्यपुर्ण है ऐसा वो बोले।साथ ही अगुवानी पुल का भी निरक्षण किया। सीपीआई सेंट्रल कमिटी के मेंबर अवधेश कुमार ने पत्रकारों से बताया कि,रैयत किसानों को सरकारी मुआबजा नही देना उन पर दंडनातमक कार्यवाही करना और झुठे मुकदमा मे फसाने, यहां तक कि,महिलाओं पर भी पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर पिटाई करने की तिब्र निंदना करते हुये कहा कि,यह पुरी घटना भागलपुर जिले के कई अंचलों के रैयत किसानों के साथ हुई हैं। सब को एकजुट होकर भागलपुर मे बडे पैमाने पर भुमि अधिकार आंदोलन करते हुये न्याय दिलाने का प्रयास करेगें।साथ ही अरुण कुमार मिश्रा एसपी सिंगला पुरी तरह भ्रष्ट कंपनी हैं।इसके द्वारा निर्मित गंगा पुल हवा के एक झोके मे उठ जाना एक सवालिया निशान हैं। इस कंपनी को काली सुची में डालने की भी बात कही,लेकिन सरकार द्वारा इन्हीं को बार बार काम देना राज्य सरकार एंव स्थानीय प्रशासन की मिली भगत का ही परिणाम हैं।
मौके पर सुचित प्रसाद सिन्हा, अरविंद कुमार,राजद के अंतयंत पिछडा प्रकोष्ठ प्रखंड,अध्यक्ष मुकेश ठाकुर सहित रैयत किसान मौजुद थे।