रेजिनाल्ड मुसाकों को हैड ब्वाय और संजना शर्मा को हैड गर्ल चुना विवेक इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन
बददी,23 जुलाई ।
सचिन बैंसल
बद्दी स्थित विवेक इंटनेशन स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एनटीएसई क्वालीफाई करने वाले हिमाचल के एक मात्र छात्र रेजिनाल्ड मुसाको को हैड ब्वाय के रूप में चुना गया। जबिक संजना शर्मा को हैंड गर्ल चुना। इंंशात सिंह और सजंना को अनुशारन प्रीफेक्ट के रूप में चुना गया। नोएलबॉबी जोस और मोनिका कुंडलस को स्पोट्र्स प्रीफेक्ट के रूप में शामिल किया गया।
नव नियुक्त हैड ब्वाय और हैड गर्ल ने अपनी क्षमताओं के अनुसार संस्शथान की सेवा करने की शपथ लेते हुे छात्र परिषद का नेतृत्व किया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की ओर से छात्र परिषद को उनके बैज के साथ मैदान में प्रस्तुति दी।बाद में राष्ट्रीय गायन में स्कूल का नेतृत्व किया। इस मौके पर नीरज धामी, अकुल वार्ष्णेय, साहिल कुमार, आनंदिता कुमारी को चार सदनों अशोक हाउस, टैगोर हाउस, शिवाजी हाउस, रमन हाउस के हाउस कैप्टन के रूप में चुना गया था। शिवम कुमार, ललिता, श्वेता, श्रीसंत दुब्बाकू को चारों सदनों का हाउस वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया।