रूप लाल कथानिया ने संभाला बरोटीवाला थाना का प्रभार
बददी,27 जुलाई।
सचिन बैंसल
रूप लाल कथानिया ने बरोटीवाला थाना में बतौर प्रभारी कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह रामशहर में बतौर थाना प्रभारी रह चुके है।
रूप लाल कथानिया ने बताया कि उनकी प्राथमिकता बरोटीवाला क्षेत्र में ज्यादातर लोग पंजाब और अन्य क्षेत्रों से आने वाली अवैध शराब, सडक़ों पर जुआ खिलाकर कामगारों को लूटने वाले जुआरियों, बाइक पर सवार होकर लोगों की मोबाईल छीनने आदि घटनाओं पर शिकंजा कसना है। इसके अलावा क्षेत्र में कानून व यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। बरोटीवाला क्षेत्र के पंचायतों के प्रतिनिधियों से बैठकें कर उन्हें पुलिस की सहायता करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा ।
पुलिस समाजिक कार्यो में भी अपनी अहम भूमिका निभाएगी। समय -समय पर पौधारोपण, कानूनी जागरूकता का लेकर जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। यही नहीं उद्योगपतियों को कामगारों के पहचान पत्र जारी करने के लिए जागरूक किया जाएगा, जिससे पुलिस को आसानी से पता चल सके कि वह किस उद्योग में कार्यरत है। वहीं क्षेत्र के लोगोंं को यह विशेष हिदायत दी जाएगी कि अपने घर में किराएदार रखने से पहले उसका आधार कार्ड व अन्य जानकारी पुलिस को अवश्य दें। किसी भी प्रकार का अपराध होने पर पुलिस आसानी से अपराधी तक पहुंच सके।