री-अपीयर परीक्षा फॉर्म पांच दिसंबर तक भरें
हमीरपुर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक, बी फार्मेसी (आयुर्वेद/एलोपैथी) ओल्ड व न्यू सिलेबस के री-अपीयर के सभी विद्यार्थियों को विशेष मौका देने का निर्णय लिया है। ऐसे विद्यार्थी री-अपीयर के लिए परीक्षा फॉर्म पांच दिसंबर तक भर सकते हैं। छह से दस दिसंबर के बाद लेट फीस लगेगी। बीटेक, बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बी फार्मेसी (एलोपैथी) के पहले से आठवें सेमेस्टर तक जिन विद्यार्थियों की पेपर रह गए हैं, उन्हें विशेष मौका देकर री-अपीयर परीक्षाएं देने का अवसर दिया जा रहा है। ऐसे विद्यार्थी पांच दिसंबर तक री-अपीयर परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं। री-अपीयर परीक्षा के विशेष मौके से संबंधित डिटेल विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं, इस परीक्षा को भरने के लिए अलग ऑनलाइन लिंक दिया है।