रिवालसर् में हो रही पीने के पानी की कटौती
रिवालसर् : रिवालसर् जल शक्ति उप मंडल रिवालसर् के कुप्रवधन की बजह से लोगो को भरी बरसात मे भी पानी को तरसना पड़ रहा है 1 वैसे तो बल्ह् के विधायक कहते है की हमारी सरकार ने रिवालसर् व् उसके आस पास की पंचायतों के लिए 46 करोड़ की पेयजल योजना बनाई अब इन पंचायतों को पीने के पानी की कोई भी कमी नही होगी परंतु इन सबके बाद भी विभाग के कुप्रवन्धन से पानी की संस्याएँ रिवालसर् मे जीयुं की तिन्यु बनी हुई हैं 1 जैसे की सोमवार में रिवालसर् के कुछ हिस्से मे पानी नही आया खासकर विकास नगर क्षेत्र मे पानी नही आया पहले तो लोग इंतजार करते रहे की पानी आयेगा परंतु जब सुबह के 10 बजे तक भी नल नही टपके तो वाटर गार्ड को पुछा तो पता चला की जल भंडार टंकी मे बरसात के कारण मिट्टी जाने से पानी दूषित हो गया था इसलिए टंकी की सफाई की तभी पानी नही दिया गया 1 जब उप मण्डल रिवालसर् मे तैनात् पर्येवेक्षक मनोहर लाल से संपर्क किया तो उसे टंकी सफाई की जानकारी ही नही थी 1 मजे की बात तो यह है की उप मण्डल ने न कोई शिकायत कक्ष है और न ही कोई हेल्प लाईन फोन न्. ही हैं जिसमे लोग अपनी शिकायत कर सके 1 सहायक अभियंता व् कनिष्ठ अभियंता जी से बात कैसे करे उनके मोबाइल के नंबर लोग कंहा से लाये 1 पानी की कमी नही होगी परंतु जब तक व्यवस्था की कमी मे सुधार नही किया गया तो इन करोडो की योजनायो का लाभ जनता तक नही पहुँच पायेगा 1