रियुर पंचायत में कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने की बैठक
रिवालसर: सोमवार बल्ह विधानसभा के रियुर पंचायत में कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने पार्टी की बैठक की।जिसमें उन्होंने अपनी सरकार के पिछले विकास कार्य लोगों को बताए और वर्तमान सरकार की खोखली घोषणाओं की निंदा की।उन्होंनेे कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सिर्फ महंगाई में ही तेज़ी हुई है और इनकी घोषणाएं सिर्फ इनके घोषणा पत्र तक ही सीमित रही है। पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने केन्द्र सरकार पर भी महंगाई को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि आज दूध, दहीं, तेल, राशन दिन-प्रतिदिन महंगा ही होता जा रहा है। इस मौक्के पर पूर्व मंत्री के साथ जिला मंडी युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सतीश ठाकुर, बूथ अध्यक्ष हरीश शर्मा, हरीश चंद्र, नीलमणि, कुरम देव, पूर्व उप प्रधान नील कमल, संजय कुमार, डिम्पल, जगु, नीतू, मंजुल, पुष्प राज इत्यादि लोग शामिल रहे।