राहुल की यात्रा से बौखलाई भाजपा ले रही असत्य का सहारा : कांग्रेस
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के केक से जुड़े एक कथित वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के हमलावर होने के बीच पार्टी ने आज कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से बौखला कर भाजपा इस प्रकार के असत्य का सहारा ले रही है।
पार्टी की प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा श्री गांधी की यात्रा की सफलता से बुरी तरह बौखला गई है। मध्यप्रदेश में यात्रा से पहले ही पूरी भाजपा यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए झूठे बयान जारी कर रही है।
वीडियो के संदर्भ में उन्होंने कहा कि केक काटा गया था और थर्माकोल से बनी मंदिर की प्रतिकृति अलग से रखी हुई थी। इसलिए भाजपा नेताओं के बयान झूठ फैलाने की कोशिश हैं।
श्री कमलनाथ की ओर से प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियाें को लिखे पत्र के संदर्भ में श्री मिश्रा ने कहा कि श्री कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से यह आग्रह किया कि वे संविधान और कानून के मुताबिक कार्य करें। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह असत्य प्रचार कर रही है वह राजनीति का स्तर गिराने वाला है।