राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला दाड़लाघाट के प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:- कुनिहार में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला दाड़लाघाट का सात दिवसीय प्राथमिक शिविर का समापन हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्यतिथित वित्तीय निदेशक गुरुकुल इंटरनेश्नल स्कूल कुनिहार समीर गर्ग ने शिरकत की । कार्यक्रम ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ किया गया। ततपश्चात प्राथना व एकल गीत की प्रस्तुति दी गई । इस मौके पर मौजूद मुख्य वक्ता हिमाचल प्रान्त प्रचार प्रमुख महीधर प्रशाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि अकेला व्यक्ति जीवन में कुछ नही कर सकता। संगठन में ही शक्ति होती है । राष्ट्र निर्माण में संघ का बहुत बड़ा योगदान है । उन्होंने कहा कि जब जब देश को आवश्यकता पड़ी तब तब राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ देश के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहा। पश्चिमी राज्यों में बाड जैसी आपदाओ में संघ के स्वयं सेवक दिन रात सेवा में जुटे रहे । कोरोना काल जैसी महामारी के दौरान भी संघ के स्वयं सेवको ने आगे आकर काम किया। उस दौरान संघ के कई स्वयं सेवक भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए थे । उन्होंने कहा कि दाडला जिला के सात दिवसीय प्राथमिक शिविर में संघ के कार्य पद्वति व् उनके समाज के प्रति क्या दायित्व रहते हैं आदि का प्रशिक्षण स्वयं सेवकों को दिया गया। इस मौके पर जिला संघ चालक धनीराम, कार्यक्रम अध्यक्ष समीर गर्ग, जिला कार्यवाह मुकेश कुमार आदि स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button