राष्ट्रीय महासचिव ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा कहा : तैयारी के नाम पर हुई खानापूर्ति

कटिहार,आरएनएन ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर कटिहार दौरे के क्रम में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इसी क्रम में राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने बाढ़ के लिए रेड जोन कहे जाने वाले अमदाबाद एवं मनिहारी प्रखंड का दौरा करते हुए बाढ़ को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं बाढ़ से पीड़ित परिवारों से भी मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने से पूर्व ही मैंने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कहा था, कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में तैयारी दुरुस्त की जाए। उन्होंने कहा कि जब क्षेत्रों में बाढ़ आया है,अब देखने को मिल रहा है कि तैयारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे परिवार है जिनका घर इस बाढ़ की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं, कि इस बाढ़ में जिनका भी घर कटाव की भेंट चढ़ गया उनको आवास दिया जाए। साथ ही बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों के बीच सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ष दावा करती हैं, कि बाढ़ को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। लेकिन जब इसकी जमीनी हकीकत देखी जाती है तो जनता हर वर्ष बाढ़ से त्रस्त ही रहते हैं, और अपने आशियाने को छोड़कर सड़क पर रात बिताने को मजबूर नजर आते हैं। इस दौरान कांग्रेस के मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह एवं कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव,गोपाल प्रसाद यादव, मोहम्मद मुन्ना, निरंजन यादव, नित्यानंद मंडल,जनार्दन मंडल, संजय सिंह,सऊद आलम, मोहम्मद लाल, अवधेश कुमार मंडल, चांद खान सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button