रात के समय सडक़ पर न खड़ा करें दुपहिया वाहन लोगों की लापरवाही के चलते बढ रही बाइक चोरी की घटनाएं
नालागढ़,23 जुलाई।
सचिन बैंसल
नालागढ़ के थाना प्रभारी श्याम लाल ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक अपने वाहनों के सुरक्षित स्थानों पर पार्किंग करे। रात के समय सडक़ पर वाहन खड़ा करके लोग निश्चिंत हो रहे है। पर इससे यहां पर वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।
उन्होंने प्रेस को जारी बयान में बताया कि वह रात्रि के दौरान जब गश्त पर जाते है तो उन्हें सडक़ पर काफी दुपहिया वाहन खड़े मिलते है। दुपहिया वाहन के लिए इतना ज्यादा स्थान नहीं चाहिए। इसके मकान के आंगन और कमरे में भी रखा जा सकता है। जब लोग स्वयं अपने वाहन चुराने का मौका दे रहे है तो वाहन चोरों के लिए इससे ज्यादा और क्या चाहिए। उन्होंने दुपहयिा वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वह अपने वाहनों को रात्रि के दौरान सडक़ पर खड़ा न करे।
उन्होंने कहा कि नालागढ क्षेत्र में कुछ शिक्षित लोग भी साईबर क्राईम का शिकार हो रहे है। कोई भी फोन पर किसी प्रकार की अपनी प्राईवेसी न जाहिर करें। अपना खाता नंबर और ओटीपी किसी को न बताए। यही नहीं अब कुछ लोगों ने नौकरी का झासा देने के नाम पर लोगों को लूट रहे है। लोग ऐसे शातरियों से सर्तक रहे। अब कि सी के कहने से कोई भी छोटी से बड़ी नौकरी नहीं मिल सकती है। ऐसे लोगों के कहने पर पैसा न बर्बाद करे।