राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज ऐतिहासिक रिज, शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अटल जी सुशासन के प्रणेता थे। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सदाचार की जो मिसाल हमें मिली है, उसे आज जीवन में अपनाने की जरूरत है।
राज्यपाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान और दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने नेतृत्व के उच्चतम मूल्यों को परिभाषित किया। देश के विकास के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह एक सुहृदय राजनेता और भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक थे, जो हमेशा राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहे।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक हरीश जनार्था, जुब्बल एवं कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर, उपायुक्त आदित्य नेगी, वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।