राजवंश फिल्मस प्रोडक्शन मुंबई के बैनर तले में जल्दी ही बेहतरीन गाना फिल्माया जाएगा।

राजवंश फिल्मस प्रोडक्शन मुंबई के बैनर तले में जल्दी ही बेहतरीन गाना फिल्माया जाएगा। गाने की शूटिंग करने से पहले आज बैजनाथ में इस प्रोजेक्ट के बारे में राजवंश फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर व एक्टर अंशुल धीमान अपनी टीम के साथ पत्रकारो से कहा कि इससे पहले भी कई गाने व शॉर्ट फिल्मस बनाई है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जो गाना फिल्माया जा रहा है उसे पूरी तरह से प्रोफेशनल तरीके से बनाया जाएगा जिसके लिए मुंबई से बेहतरीन शूटिंग टीम जिसमें कैमरामैन आदि आए हैं तथा गाने में अदाकारा मिस हिमाचल रही रिजूल सिंह को लिया गया है। एल्बम में रितिक भारद्वाज अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे,वहीं म्यूजिक डायरेक्टर पुष्पांक जो हिमाचल पृष्ठभूमि से संबंधित है। अंशुल धीमान ने कहा कि इस गाने को लेकर पिछले 1 वर्ष से काम कर रहे हैं तथा कोशिश रहेगी कि इसे बेहतर तरीके से बनाकर लोगों में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि इस गाने को हिमाचल की खूबसूरत वादियों जिसमें धौलाधार, कुल्लू मनाली की वादियों में फिल्माया जाएग।