राजबीर बने बाल्मीकि मंदिर निर्माण समिति हाटकोट के प्रधान
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:- बाल्मीकि मंदिर निर्माण समिति कुनिहार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बाल्मीकि मंदिर निर्माण समिति हाटकोट कुनिहार के पंजीकृत हो जाने के उपरांत आगामी विकास कार्यों बारे चर्चा की गई । सभी सदस्यों ने एक मत से प्रधान पद के लिए राजबीर, उप प्रधान विश्वास, सचिव अर्जुन, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र को बनाया गया । सदस्य के तौर पर मोहन, सुनील कुमार, कन्हेया, सुदेश कुमार, धीरज, विनय, मदन लाल, दलीप, रजत, राज, विनय को लिया गया । बाल्मीकि मंदिर निर्माण समिति हाटकोट कुनिहार के नव निर्वाचित प्रधान राजवीर ने कहा कि बाल्मीकि समुदाय के अतिरिक्त क्षेत्र के सभी लोगो को साथ लेकर चलेगे।