राजदल ने उच्च न्यायपालिका में आरक्षण की मांग दोहराई
नयी दिल्ली
राष्ट्रीय जनता दल ने उच्च न्यायपालिका आरक्षण की मांग दोहराई है। राजद की राष्ट्रीय परिषद द्वारा सोमवार को राजधानी बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है, “ न्यायपालिका में आरक्षण सुनिश्चित करने के सन्दर्भ में राजद ने लगातार सदन और सड़क पर अपना पक्ष रखा है। आजादी के 75वें वर्ष में हम क़ॉलेजियम के बदले अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के माध्यम से संवैधानिक प्रावधानों को सुनिश्चित करने की लड़ाई लड़ते रहेंगे, ताकि पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति और जनजाति का प्रतिनिधित्व फौरी तौर पर हासिल किया जा सके।”
पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में परिषद द्वारा पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया, “राजद संविधान के प्रावधानों को और प्रबल बनाने एवं समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक-आर्थिक हितों की रक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम बिहार में जातिगत जनगणना आगामी दिनों में शुरू करने जा रहे हैं और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी इसे करवाने के लिए हम निरंतर संघर्षरत रहेंगे।”