मगलीग में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता
सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में आयोजित की गई अंडर-19 छात्र खेलकूद मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौड़ा के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कब्बडी में रनर-अप की ट्रॉफी हासिल की। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल की प्रिंसिपल पूनम काल्टा व समस्त स्टाफ के सदस्यों ने टीम को मालाएं पहना कर स्वागत किया। स्कूल डीपीई. नरेश कंवर व सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
पूनम काल्टा ने कहा कि नरेश कंवर के मार्गदर्शन में सभी खिलाडियों ने कड़ी मेहनत की थी । इसके परिणामस्वरूप पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदेशन करते हुए यह खिताब हासिल किया। विद्यालय के अन्य छात्र नितिन ठाकुर ने भी 75 किलो भार वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। राजकीय वरिष्ठ आध्यमिक पाठशाला कुफ्टू आयोजित की गई अंडर -14 छात्र प्रतियागिताओं में भी विद्यालय के छात्रों ने वालीबाल में रनर-अप की ट्रॉफी हासिल की थी। विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष दया राम कश्यप व सभी सदस्यों ने भी नरेश कंवर व खिलाड़ियों को बधाई दी।