राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट बेजा स्कूल के रास्ते की हालत खस्ता
कोट बेजा स्कूल के रास्ते पर प्रतिदिन सैंकड़ों बच्चों का आना जाना होता है। इस रास्ते पर गाड़ियों से ज्यादा जनसाधारण का आना जाना मुश्किल होता है।
इस रास्ते की हालत मौसम के खराब होने पर ज्यादा खस्ता हो जाती है। स्कूली बच्चे जो हमारा भविष्य है, उन्हें आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ वाहन चालकों का भी यही कहना है कि बारिशों के कारण उन्हें भी यहां से गुजरने में बहुत परेशानी होती है।
उनका कहना है कि छोटी गाड़ियों के टायर स्किट होने से जान माल का खतरा बना रहता है।
इतना सब होने के बाद भी अरसे से ये रास्ता अभी तक ज्यों का त्यों खस्ता हालत में पड़ा है।
यदि समय रहते प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देगा तो यहां किसी भी वक्त बड़ी हानि होने की संभावना है।