राजकीय महाविद्यालय सोलन के विद्यार्थियों ने ईको क्लब के बैनर तले पौधरोपण अभियान चलाया
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीता शर्मा ने पौधरोपण अभियान के लिए विद्यार्थियों को विदा किया। ईको क्लब के संयोजक डॉ नरेंद्र ठाकुर, कॉलेज की एनएसएस इकाई की प्रभारी प्रो प्रियंका मुल्तानी और प्रो शुभम चौधरी, एनसीसी इकाई के प्रभारी प्रो सोहन नेगी और डॉ. प्रेम प्रकाश ने पौधरोपण अभियान में छात्रों के साथ भाग लिया। अभियान के दौरान देवदार के लगभग 40 पौधे लगाए गए और ग्राम पंचायत सनोल के प्रधान ने भी इस अभियान में भरपुर सहयोग किया