रविवार सुबह कुनिहार कुफटु मार्ग एक घण्टे रहा अवरुद्ध
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-प्रदेश में हो रही बरसात के कारण भूस्खलन होने के कारण जगह जगह भूस्खलन होने के मामले भी देखे जा रहे हैं । रविवार देर रात्रि हुई बारिश के चलते कुनिहार कुफटू मार्ग बझोल के समीप सुबह करीब 7 बजे के आस पास भी पहाड़ी से मलवा दरककर सडक़ में जा गिरा। जिसकी वजह से करीब एक घंटा मार्ग अवरुद्ध रहा । लोक निर्माण विभाग को सुचना मिलते ही तुरंत जे सी बी मशीन की सहायता से सडक़ में गिरे मलवे को हटाया गया व् मार्ग यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया । इसी विषय बारे सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उप मंडल कुनिहार राजकुमार ने कहा कि सुबह सूचना मिली थी कि कुफटु मार्ग में मलवा आ गया है। तुरन्त जे सी भी मशीन की सहायता से मार्ग यातायात के लिये सुचारू कर दिया गया।