रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड परिवहन की बसों में बहनों को मुफ्त यात्रा, धामी सरकार का फैसला
उत्तराखंड में रक्षाबंधन के दिन परिवहन निगम की बसों में महिलाओं की यात्रा मुफ्त किए जाने की घोषणा की गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस संबंध में परिवहन निगम को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुरुवार को निगम की ओर से रक्षाबंधन के दिन बसों में यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा की गई। उत्तराखंड सरकार की ओर से बसों के किराए में शत-प्रतिशत छूट का ऐलान किया गया है। इस सुविधा के कारण आने वाले व्यय भार की प्रतिपूर्ति सरकार की ओर से की जाएगी। इस संबंध में उत्तराखंड के परिवहन आयुक्त को भी जानकारी दी गई है।