योगा में शिवालिक स्कूल खरूणी विजयी रहा
बददी,
निजी स्कूलों की दूसरी जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो में न्यू माडल स्कूल बरोटीवाला की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। फाइनल मैच में डाडी भोला के दुर्गा स्पार्क स्कूल के पराजित किया। योगा में शिवालिक सांईस स्कूल खरूणी विजती रहा।
बद्दी इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में खेली गई प्रतियोगिता में 28 स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मार्च पास्ट दून पब्लिक स्कूल बरोटीवाला पहले स्थान पर रहा। जबकि सुशीला पब्लिक स्कूल बद्दी दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में आर्यन पब्लिक स्कूल झीड़ीवला ने ट्राफी पर कब्जा किया। दून पब्लिक स्कूल बरोटीवाला दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिटन में नालागढ़ के बीएन जैन पब्लिक स्कूल प्रथम और दून पब्लिक स्कूल बरोटीवाला दूसरे स्थान पर रहा।
वालीबाल में सुशीला पब्लिक स्कूल ने प्रथम और दून पब्लिक स्कूल बरोटीवाला दूसरे स्थान पर रहे। योगा में शिवालिक स्कूल खरूणी ने पहला और शिवालिक वैली स्कूल किरपाल दूसरे स्थान पर रहे। बद्दी इंटरनेशनल स्कूल के एमडी गौरव झुनझुनवाला ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मरिन पाल भी उपस्थित रही।
कैप्शन बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जोनल प्रतियोगिता में योगा में अव्वल रही खरूणी स्कूल की टीम को सम्मानित करते हुए गौरव झुनझुनवाला