यूक्रेन पर रूसी हमलों की तीव्रता बढ़ने पर चिंता जतायी भारत ने

यूक्रेन पर रूसी हमलों की तीव्रता बढ़ने पर चिंता जतायी भारत ने

नयी दिल्ली

भारत ने यूक्रेन में रूस के हमलों की तीव्रता बढ़ने तथा नागरिकों एवं आधारभूत ढांचों को निशाना बनाये जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुन: दोनों देशों से हिंसा रोक कर संवाद एवं कूटनीति के रास्ते पर आने की अपील की है और इसके लिए सहयोग की भी पेशकश की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि यूक्रेन में संघर्ष के बढ़ने और आधारभूत ढांचे को निशाना बनाये जाने और नागरिकों की मौतों से भारत बहुत चिंतित है।

उन्होंने कहा, “हम पुन: कहते हैं कि हिंसा बढ़ना किसी के भी हित में नहीं है। हम हिंसा को तुरंत रोकने और संवाद एवं कूटनीति के मार्ग पर शीघ्रातिशीघ्र लौटने की अपील करते हैं भारत तनाव को घटाने के प्रयासों में समर्थन एवं सहयोग करने के लिए तैयार है।”  बागची ने कहा कि भारत संघर्ष की शुरूआत से हमेशा से कहता आया है कि वैश्विक व्यवस्था, संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र, अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों और सभी देशों की संप्रभुता एवं प्रादेशिक अखंडता का सम्मान की भावना से चलती है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के 229वें दिन आज रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों से सबसे तगड़ा हमला किया और नागरिकों की जानों एवं आधारभूत ढांचे को नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि रूस ने यह हमला क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले पुल को विस्फोट से नष्ट किये जाने के बाद प्रतिशोध में किया है।
यूक्रेन के सैन्य प्रमुख जनरल वेलेरी ज़ालुज़्नी के अनुसार रूस की ओर से 75 से अधिक मिसाइलें दागी गई हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 41 मिसाइलों को यूक्रेन के वायु प्रतिरक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया। देश के दक्षिणी शहर ज़ापोरिज्जिया और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में रात भर हुए हमले के बाद सोमवार की सुबह यहां की राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी। स्थानीय समयानुसार तड़के करीब तीन बजे टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर ज़ापोरिज्जिया के क्षेत्रीय गवर्नर ऑलेक्ज़ेंडर स्टारुख ने पोस्ट किया,“एक बहुमंजिला आवासीय इमारत फिर से नष्ट हो गई। उसमें अनेक लोग हताहत हुए हैं।” निप्रॉपेट्रोस के गवर्नर वैलेंटाइन रेज़्निचेंको के मुताबिक निप्रॉपेट्रोस में रातभर ‘बड़े पैमाने पर हमले’ हुए। उन्होंने रूस पर कई क्षेत्रों में गोलाबारी का आरोप लगाया। यूक्रेन के गृहमंत्री ने कहा कि रूस की ओर से कीव पर किए गए मिसाइल हमलों में 10 नागरिक मारे गए तथा 24 अन्य घायल हो गए।

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमिर ज़ेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम पोस्ट में कहा,“वे हमारा नामो-निशानमिटा देने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा,“आज सुबह पूरे यूक्रेन में हुए हमलों से पता चलता है कि रूस हमें नष्ट करने और हमें पृथ्वी पर से मिटा देने की कोशिश कर रहा है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button