युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग का पुतला दहन
बिलासपुर
जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में क्रमिक भूख हड़ताल चौथे दिन में प्रवेश कर गई।चौथे दिन जिला युंका महासचिव कार्तिक चंदेल व जिला युंका महासचिव पंकज ठाकुर भूख हड़ताल पर बैठे।हड़ताल में जिला परिषद सदस्य प्रोमिला वासु व प्रदेश महासचिव रजनीश मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।आशीष ठाकुर ने बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग का पुतला दहन किया,इस दौरान युवाओ ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में है उन्हें जनता की कोई परवाह नही है आशीष ठाकुर ने कहा कि एमडी मेडिसिन व रेडियोलॉजिस्ट के पदों पर नियुक्ति हेतु युवा कांग्रेस पिछले 4 दिनों से लगातार कम्रिक भूख हड़ताल पर है पर सरकार और विभाग की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नही आई है,उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नायलकी की वजह से गरीब जनता को निजी अस्पतालों में भारी भरकम अदायगी करनी पड़ रही है आशीष ठाकुर ने कहा कि अगर जल्द एमडी मेडिसिन व रेडियोलॉजिस्ट के रिक्त पडे पद नही भरे गए तो युवा कांग्रेस मुख्य चिकित्सक अधिकारी के कार्यालय का घेराव करने से गुरेज नही करेगी और इसकी जिमेवारी प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की होगी।इस मौके पर जिला युंका महासचिव नरेश कुमार,जिला युंका महासचिव संतोष कुमार,एनएसयूआई नेता अदनान,एनएसयूआई नेता राहुल ठाकुर,गोपाल सन्धु व अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।