यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनों की मौत, 20 से अधिक जख्मी
यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनों की मौत, 20 से अधिक जख्मी
हजारीबाग, आरएनएन।
जिले के बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में दर्जनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल कोलकाता से पटना जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक दर्जन लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर तुरंत आसपास के ग्रामीण पहुंचे और गोरहर थाना पुलिस की सहायता से सभी जख्मियों को बस से बाहर निकाला। सभी जख्मियों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर बस पलटी वहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। सिक्स लेन सड़क के निर्माण के दौरान निर्माण कंपनी ने सड़क के एक हिस्से को काटकर छोड़ दिया था जिससे वहां गहरा गड्ढा बन गया था। इसी कारण बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस गड्ढे में जा गिरी।
इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है।
सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हजारीबाग के बरकट्ठा में सड़क हादसे में चार लोगों के मरने की खबर से मन दुखी है। परमात्मा दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दु:ख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति दें। दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों और अन्य जख्मियों को आवश्यक सहयोग और बेहतर इलाज उपलब्ध कराये जा रहे हैं।