यदि 12 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं हुई तो शिमला में होगा धरना परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन बिलासपुर ने सोमवार को किया प्रदर्शन
सुमन डोगरा
बिलासपुर
परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन बिलासपुर ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें मांग की गई कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए। यदि 12 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो शिमला में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में पहुंचे पेंशनर्स ने परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रधान कृष्ण ठाकुर की अगुवाई में शहीद स्मारक से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली। कृष्ण ठाकुर ने कहा कि पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिल रही है। 65-70-75 की आयु में पेंशन वृद्धि नहीं दी जा रही है और दिसंबर 2015 के बाद से डीए भी पेंडिंग है, उसका भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा लंबे समय से मेडिकल बिल की रिवर्समेंट नहीं हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए। यदि मांगे नहीं मानी गई, तो शिमला में धरना प्रदर्शन होगा।